Advertisement

अफगान संकट के बीच मुंबई में मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ आरएसएस चीफ मोहन भागवत की अहम बैठक, जानें- क्या है इसके मायने

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत आज मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ एक...
अफगान संकट के बीच मुंबई में मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ आरएसएस चीफ मोहन भागवत की अहम बैठक, जानें- क्या है इसके मायने

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत आज मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहे हैं। मुंबई में होने वाली इस बैठक में चुने हुए मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ मौजूदा हालात को लेकर चर्चा हो सकती है। 

दरअसल, माना जा रहा है कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार और पूरे देश में कब्जे किए जाने के बाद भारत के कुछ मुस्लिम बुद्धिजीवियों और धर्म गुरुओं की ओर से आ रही प्रतिक्रिया पर आरएसएस की नजर है। अब देखना होगा कि इस बैठक से क्या निकल कर आता है।

इससे पहले जुलाई में मोहन भागवत ने गाजियाबाद में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के एक सम्मेलन में शिरकत की थी। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि हिंदू-मुस्लिम एकता की अवधारणा को गलत तरीके से पेश किया गया है, क्योंकि उनमें कोई अंतर ही नहीं है। 

वहीं, मशहूर शायर मुनव्वर राणा और गीतकार जावेद अख्तर के बयान पर बवाल मचा हुआ है।  दरअसल, जावेद अख्तर ने पिछले दिनों अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि अफगानिस्तान में तालिबान की तरह हिंदुस्तान में आरएसएस है। वहीं, राणा ने भी कुछ इसी तरह का बयान दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad