पीएम मोदी के डिजीटल इंडिया की सोच में आरएसएस के एक नेता की ऐसी राय विरोधाभास का जोरदार तड़का लगाती है। शंकर लाल का कहना है कि गाय हमारी माता है। उसकी पेशाब बहुत मूल्यवान है। यह लोगों को कई रोगों से बचाती है।
उन्होंने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से एक बातचीत में कहा कि अगर गाय के गोबर से कैंसर का इलाज हो सकता है तो वह हमें मोबाइल रेडिएशन से भी बचा सकता है। शंकर लाल ने कहा कि गुजरात के जूनागढ़ में वैज्ञानिक ने गाय की पेशाब में बहुत मूल्यवान तत्व पाए हैं। शंकर लाल ने कहा कि वह अपने मोबाइल में हर सप्ताह ताजा गोबर लगाते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी टीम के महिला, युवा सहित सभी सदस्य अपने मोबाइल में गाय का गोबर लगाते हैं।
शंकर लाल ने कहा कि फोन की हानिकारक किरणें शरीर की ऊर्जा को शोषित कर लेती हैं। मोबाइल पर गोबर लगाकर आदमी अपनी ऊर्जा बचा सकता है।