Advertisement

संघ ने किया था आपातकाल का समर्थनः पूर्व आईबी प्रमुख

देश में आपातकाल की घोषणा कर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जितनी आलोचनाएं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके राजनीतिक दल की झेलीं, उतनी आलोचना शायद ही किसी और राजनीतिक दल ने की हो। लेकिन अब खुफिया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख टीवी राजेश्वर की मानें तो संघ ने भी आपातकाल का समर्थन किया था और उस वक्त के संघ प्रमुख बालासाहेब देवरस ने इंदिरा गांधी से संपर्क साधने की भी कोशिश की थी।
संघ ने किया था आपातकाल का समर्थनः पूर्व आईबी प्रमुख

पूर्व आईबी प्रमुख का दावा है कि बालासाहेब ने आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी के उठाए गए कदमों का भी समर्थन किया था। बालासाहेब सन 1970 में संघ प्रमुख थे और इंदिरा गांधी ने जून 1975 से  लेकर 19 महीने तक देश को आपातकाल में रखा था। राजेश्वर ने यह भी दावा किया कि इंदिरा गांधी आपातकाल के दौरान जो कुछ घट रहा था, उससे भली-भांति वाकिफ थीं, लेकिन बहुत सारे नेताओं को जनता पर इसके दुष्प्रभावों और इसके अंजाम की गंभीरता का अहसास नहीं था।

आपातकाल के दौरान राजेश्वर आईबी के उप प्रमुख थे। उन्होंने एक टीवी को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि इंदिरा गांधी शुरुआती दौर में सिर्फ छह महीने के लिए ही आपातकाल लागू करना चाहती थीं लेकिन उस वक्त कई सारे अधिकार अपने जिम्मे रखने वाले संजय गांधी इस फैसले के खिलाफ थे। राजेश्वर ने बताया कि बालासाहेब चाहते थे कि वह  इंदिरा गांधी और संजय गांधी से मिलें  लेकिन इंदिरा ने मिलने से मना कर दिया था।

राजेश्वर ने अपने इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से कहा कि संघ ने न सिर्फ आपातकाल का समर्थन किया था बल्कि इसके प्रमुख तो इंदिरा और संजय से भी करीबी रिश्ते बनाना चाहते थे। राजेश्वर ने कहा कि वह पूरे यकीन के साथ यह सब कह रहे हैं। राजेश्वर ने इस बात की भी पुष्टि की है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ शंकर रे ने ही आपातकाल का सुझाव दिया था। 2010 में उनका निधन हो गया था। जिन लोगों की गिरफ्तारी की जानी थी उनकी लिस्ट भी पीएम हाउस में ही बनी थी।
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) से सेवानिवृत होने के बाद उत्तर प्रदेश और सिक्किम के राज्यपाल रह चुके राजेश्वर ने हाल में ‘दि क्रूशियल ईयर्स’ नाम की किताब लिखी है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad