राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) कर्मचारी भविष्य निधि से संबद्ध ईपीएस-95 योजना के लाभार्थियों की पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर मार्च में देशभर में विरोध-धरना प्रदर्शन करेगा।
बीएमएस के महासचिव बिनोय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को यहां बताया कि मजदूर संगठन लंबे समय से ईपीएस-95 और अन्य निधियों से जुड़ी पेंशन में न्यूनतम मानक तय करने की मांग करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईपीएस -95 के लाभार्थियों की पेंशन उनके अंतिम वेतन की कम से कम 50 प्रतिशत होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि बीएमएस पेंशन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर अगले माह 15 मार्च से 20 मार्च तक सभी जिला मुख्यालयों पर लगातार धरना-प्रदर्शन करेगा और सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को मजदूर संगठनों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए। मजदूरों के रोष का औद्योगिक गतिविधियों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।