परिधानों की बिक्री, होम डेकोर और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स ने जुड़ी कंपनी फैब इंडिया के फेस्टिव सीजन कैंपेन पर तहलका मचा हुआ है। दरअसल फैब इंडिया द्वारा त्योहारों पर 'जश्न-ए-रिवाज' कैंपेन की शुरुआत की गई थी, जिसे लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा के सांसद तेजस्वी सूर्या ने आपत्ति जताई है। उन्होंने परिधानों की बिक्री करने वाली फैब इंडिया कंपनी के बहिष्कार की अपील की है।
दरअसल फैब इंडिया ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि जैसा कि हम प्यार और प्रकाश के त्योहार का स्वागत करते हैं, फैबइंडिया द्वारा जश्न-ए-रियाज एक ऐसा संग्रह है जो खूबसूरती से भारतीय संस्कृति को श्रद्धांजलि देता है। हालांकि बवाल के बाद फैबइंडिया ने अपना ट्वीट डिलिट कर दिया है।
इसके बाद बवाल पर भाजपा के यूपी के प्रवक्ता प्रशांत उमराव ने ट्वीट करके कहा, 'फैब इंडिया के कपड़े बहुत महंगे हैं और एक बार धोने के बाद बेकार हो जाते हैं, अन्य ब्रांडों की तरफ जाने की जरूरत है।'
बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट कर कहा, 'दीपावली पर्व जश्न-ए-रिवाज नहीं है। हिंदू त्योहारों को जानबूझकर अब्राहमीकरण किया जा रहा है। मॉडल्स भी पारंपरिक हिंदू कपड़ों में नहीं हैं। इसका विरोध और बहिष्कार होना चाहिए। फैब इंडिया जैसी किसी भी ब्रांड को ऐसी हरकत के लिए आर्थिक नुकसान झेलना चाहिए।'
फैब इंडिया के जश्न-ए-रिवाज कैंपेन पर सबसे पहले तंज पद्श्री और मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन के चैयरमैन मोहनदास पाई ने कसा. उन्होंने कहा, 'दीपावली पर फैब इंडिया का बहुत ही शर्मनाक बयान! यह एक हिंदू धार्मिक त्योहार है जैसे क्रिसमस और ईद दूसरों के लिए है! इस तरह का बयान एक धार्मिक त्योहार को खत्म करने की सोची-समझी कोशिश को दिखाता है!'