Advertisement

कैसे निकलेगा आंदोलन का रास्ता- संयुक्त किसान मोर्चा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, फिर से बातचीत शुरू करने की मांग

संयुक्त किसान मोर्चा ने फिर से पीएम मोदी से बातचीत शुरू करने की मांग की है। संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ...
कैसे निकलेगा आंदोलन का रास्ता- संयुक्त किसान मोर्चा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, फिर से बातचीत शुरू करने की मांग

संयुक्त किसान मोर्चा ने फिर से पीएम मोदी से बातचीत शुरू करने की मांग की है। संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर किसानों से बातचीत फिर से शुरू करने की मांग की गई है।

दिल्ली में बीते छह महीने से भी अधिक समय से किसान नए कृषि संबंधी कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते दिनों हरियाणा के रेवाड़ी में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था, "सरकार एमएसपी पर कानून नहीं बनाती और किसानों के सभी मसलों पर बातचीत नहीं करेगी तब तक किसान यहां से नहीं जाएगा, वह यहां पर डटा रहेगा। कोरोना का रास्ता अस्पताल जाता है और किसान का रास्ता पार्लियामेंट जाता है, दोनों के रास्ते अलग है।"

देशभर के किसान, खास तौर से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत अन्य राज्य के किसान राजधानी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। इनकी मांग है कि केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को वापस लिया जाए। जब तक मांग मानी नहीं जाती है। तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा।

किसानों और केंद्र के बीच अब तक दस से अधिक दौर की बातचीत हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट भी मामले पर सुनवाई करते हुए कानूनों पर अंतरिम रोक लगा चुका है। किसान इसे वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं जबकि केंद्र इसमें संसोधन की बात कह रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad