Advertisement

मुठभेड़ के बाद जिंदा पकड़ा गया पाक आतंकवादी

कश्मीर में सेना के साथ बुधवार रात हुई मुठभेड़ में पाकिस्तान के एक आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया गया। जबकि मुठभेड़ में उसके चार अन्य साथी मारे गए। हाल ही में पाकिस्तान से आए आतंकवादी नावेद को पकड़े जाने के बाद, भारतीय सेना के ल‌िए ये दूसरी बड़ी कामयाबी है।
मुठभेड़ के बाद जिंदा पकड़ा गया पाक आतंकवादी

मुठभेड़ के बाद सेना ने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ के 22 वर्षीय सज्जाद अहमद के रूप में हुई है। बुधवार रात कश्मीर के बारामूला जिले के रफियाबाद में नियंत्राण रेखा के पास रात में हुई मुठभेड़ के बाद सज्जाद को पकड़ा गया। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी कल मारा गया था जबकि तीन गुरुवार को मारे गये।

वहीं बुधवार को एक भारतीय सैनिक भी घायल हुआ था। सुरक्षाबलों ने बुधवार क्षेत्र में आतंकवादियों के एक समूह के होने की जानकारी मिलने के बाद उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा से रफियाबाद क्षेत्र में पानजला तक गहन अभियान चलाया था। सेना के एक अधिकारी ने बताया, रफियाबाद में अभियान के दौरान तीन आतंकवादी मारे गये जबकि एक को जिंदा गिरफ्तार किया गया है। वहीं जम्मू कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी को पूछताछ के लिए श्रीनगर ले जाया गया है।

पाकिस्तानी आतंकवादी को पकड़े जाने से करीब तीन हफ्ते पहले पाकिस्तान से आए लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी नावेद को कुछ आम नागरिकों ने पकड़ा था। नावेद और उसके सहयोगी ने पांच अगस्त को उधमपुर जिले में एक बीएसएफ काफिले पर हमला किया था। उस दौरान उसका सहयोगी मुठभेड़ में मारा गया था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad