Advertisement

कोरोना की दूसरी लहर पड़ी कमजोर? महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में घटे नए मामले

देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है। इस बीच राहत की खबर यह है कि अब संक्रमण से सबसे ज्यादा...
कोरोना की दूसरी लहर पड़ी कमजोर? महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में घटे नए मामले

देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है। इस बीच राहत की खबर यह है कि अब संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में नए मामले घटने लगे हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में पिछले कुछ दिनों से दैनिक मामलों में कमी आ रही है। वहीं उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात और बिहार जैसे राज्यों में भी सुधार देखने के लिए मिला है।


महाराष्ट्र में 54535 कोरोना मरीज स्वस्थ, 42582 नये मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 54,535 मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 46,54,731 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 40,956 नये मामले सामने आने के बाद गुरुवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,69,292 हो गयी है। इसी अवधि में सर्वाधिक 850 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 78,857 हो गयी है।
राज्य में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है। अब राज्य में सक्रिय मामले 5,33,294 रह गये हैं।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सक्रिय मामलों के मामले में अब कर्नाटक के बाद दूसरे स्थान पर है। कर्नाटक में कुल 5.93 लाख सक्रिय मामले हैं और यह पूरे देश में पहले नंबर पर है।


दिल्ली में कोरोना के 10489 नये मामले, 308 की मौत

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 10,489 से अधिक नये मामले सामने आये तथा 308 और मरीजों की मौत हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही और यह संख्या 15,189 तक पहुंच गयी।
राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। दिल्ली में गुरुवार को सक्रिय मामले घट कर 77,717 पहुंच गये। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 10,489 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 13,72,475 तक पहुंच गयी है जबकि 15,189 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 12,74,140 हो गयी।
इस दौरान 308 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 20,618 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.50 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 71,675 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जाँच संख्या बढ़कर 4.22 करोड़ के पार पहुंच गयी है।
इस बीच, राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 57,550 पहुंच गयी है।


छत्तीसगढ़ में मिले 9121 नए संक्रमित मरीज,195 की मौत

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 9121 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं 195 संक्रमितों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 9121 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक रायगढ़ के 721 हैं।इसमें कोरबा के 462, जांजगीर के 583,रायपुर के 655,बिलासपुर के 433,दुर्ग के 278,राजनांदगांव के 252,बलौदा बाजार के 622,बेमेतरा के 144,महासमुन्द के 296,कबीरधाम के 220,धमतरी के 196, सरगुजा के 472,जशपुर के 394,गरियाबन्द के 251,कांकेर के 295,सूरजपुर के 535,मुंगेली के 445,कोरिया के 343,कोन्डागांव के 100 तथा बस्तर के 267 मरीज शामिल है।
इस दौरान सर्वाधिक 34 मौते दुर्ग में,रायपुर में 28,बिलासपुर में 17,सूरजपुर में 14, रायगढ़ में 13,बलौदा बाजार में 10,कोरबा में नौ,धमतरी एवं जांजगीर में आठ-आठ, बेमेतरा में सात,बालोद में छह,राजनांदगांव.महासमुंद एवं जशपुर में पांच-पांच मौते हुई है।राज्य में इसके साथ ही कोरोना से होने वाली कुल मौते बढ़कर 11289 हो गई है।
राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 12274 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 119450 है।

 

यूपी में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट पहुंचा 90 फीसदी के करीब

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार नीचे गिर रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 17775 नए मामले आए हैं ज‍बकि 19425 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं। यूपी में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट 90 फीसदी के करीब पहुंच गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि कोरोना महामारी की रफ्तार पर लगाम लगाने में टेस्टिंग की भूमिका सबसे अहम रही। पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश सरकार ने 2.53 लाख कोविड टेस्‍ट किए। ग्रामीण इलाकों में 1.40 लाख एंटीजन टेस्‍ट किए गए हैं।
उन्होने बताया कि शहरों में कोविड की रफ्तार कम करने के साथ ही सरकार ने ग्रामीण इलाकों में कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा अभियान चला रही है। 60 हजार से ज्‍यादा निगरानी समितियों के 4 लाख सदस्‍यों समेत स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों की फौज गांवों में घर घर जा कर कोरोना की रोकथाम और ग्रामीणों तक जांच और इलाज की सुविधा पहुंचा रही है।
पिछले 19 दिनों में प्रतिदिन आने वाले कोरोना केसों में करीब 60 फीसदी की कमी आई है । 24 अप्रैल को एक दिन में सबसे ज्‍यादा 38 हजार 05 एक्टिव केस आए थे, जो कि पिछले 24 घंटे में आये 17775 केस के मुकाबले लगभग 21 हजार ज्‍यादा थे।
आंकड़ों की बात करें तो 30 अप्रैल से 12 मई तक कुल 1.6 लाख कोरोना केस कम हुए हैं। कोविड मरीजों का रिकवरी रेट 90 फीसदी के करीब पहुंच रहा है। यह देश के किसी भी अन्य राज्य के मुकाबले काफी ज्यादा है। 24 घण्टो में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 19425 है। जबकि 24 घण्टों में 17775 नए केस आए हैं। टेस्टिंग के मामले में भी यूपी लगातार न रिकार्ड बना रहा है। 24 घण्टे में 2.53 कोविड टेस्ट किये गये हैं। ग्रामीण इलाकों में 1.40 लाख एंटिजन टेस्‍ट किए गए हैं।

 

बिहार में मिले 7752 नए पॉजिटिव, 11008 ठीक हुए लेकिन 90 की गई जान

बिहार में लॉकडाउन के बाद से संक्रमण दर घटकर 7.93 प्रतिशत और संक्रमित के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 84.15 प्रतिशत होने से राहत मिली है लेकिन मौत आंकड़ा कम न होना चिंता का कारण बना हुआ है और पिछले 24 घंटे में 90 लोग जिंदगी की जंग हार गए लेकिन दूसरी ओर 11008 संक्रमित स्वस्थ हुए, वहीं 7752 नए पॉजिटिव मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 97664 व्यक्ति की कोरोना जांच की गई और इस दौरान 7752 नए पॉजिटिव मिले हैं । वहीं 11008 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं । संक्रमण की दर अब घटकर 7.93 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर बढ़कर 84.15 प्रतिशत हो गई है। बिहार में जब 05 मई को लॉकडाउन लगाया गया था उससे पहले 04 मई को संक्रमण की दर 15.57 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 78.38 प्रतिशत थी । इस समय राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक लाख 13 हजार से अधिक थी जबकि अब सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 96277 हो गई है ।
विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 90 संक्रमित की जान गई । राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़ कर 3593 हो गई है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 16 लोगों ने पटना में जान गवांई है । इसके साथ ही पटना में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1020 हो गई है । वहीं इस अवधि में पटना में ही सर्वाधिक 1485 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।


गुजरात में नए मामलों में कमी, स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ी

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10742 नए मामले दर्ज किए गए जो कल के 11017 की तुलना में कम हैं। सरकारी आंकडों के अनुसार आज लगातार नौवें दिन अस्पताल से छुट्टी पाने वालों की संख्या नए मामलों से अधिक थी। इससे पहले 30 अप्रैल को रिकार्ड 14605 नए मामले दर्ज किए गए थे उसके बाद से चार मई और दस मई और 12 मई को छोड़ कर लगातार इनमे कमी ही दर्ज की गयी है। हालांकि मौतों की संख्या आज कल से सात अधिक यानी 109 थी।
आज 16 मौतें अहमदाबाद, 14 सूरत, नौ जामनगर, नौ राजकोट, 10 वडोदरा, चार महेसाणा, तीन कच्छ, 11 जूनागढ़ और पांच भावनगर में हुई। अब तक कुल मृतकों की संख्या 8840 हो गयी है। अब तक के कुल मामलों की संख्या सात लाख 26 हज़ार से अधिक हो गयी है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आधिकारिक आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 15269 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली जबकि कल यह संख्या 15264 थी। इसमें लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। सक्रिय मामलों की संख्या 127483 से घट कर 122847 हो गयी। है जिनमे 796 (कल रिकार्ड 802) लोग जीवन रक्षक प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर हैं।

 

कर्नाटक में कोरोना सक्रिय मामले बढ़कर 5.93 लाख के पार

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या में गिरावट होने से सक्रिय मामले बढ़कर 5.93 लाख के पार पहुंच गये है। यह संख्या पूरे देश में सर्वाधिक है।
राज्य में गुरुवार को 35,297 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20.88 लाख से अधिक हो गयी है। लेकिन चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वालाें की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामले बढ़ कर 5.93 लाख के पार पहुंच गये।
कोरोना के सक्रिय मामलों के मामले में कर्नाटक का पूरे देश में पहला स्थान है जबकि महाराष्ट्र का दूसरा स्थान है। संक्रमण के मामले में कर्नाटक, महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 20,88,488 हो गयी है। इस दौरान 34,057 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 14,74,678 हो गयी है। इसी अवधि में 344 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 20,712 हो गया है।
नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में भी वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में बेहद मामूली वृद्धि दर्ज की गयी है। राज्य में सक्रिय मामले 896 और बढ़कर अब 5,93,078 पहुंच गये हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में कर्नाटक पूरे देश में पहले स्थान पर है जबकि महाराष्ट्र 5.33 लाख मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण, स्वस्थ और मौत के मामलों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है।


मध्यप्रदेश में आठ हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 74 की मौत

मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच आठ हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित मिले है। इस महामारी ने आज 74 लोगों की जान ले ली। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिनों दिन कम हो रहा है। आज कोरोना संक्रमण की दर घटकर 12़ 7 पहुंच गयी।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में 66,206 लोगों की जांच सैंपल रिपोर्ट में 8,419 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जबकि इन जांच सैंपल रिपोर्ट में से 57,787 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाये गये तथा 285 सैंपल रिजेक्ट हुए है। पॉजीटिविटी रेट आज (संक्रमण दर) 13़ 8 प्रतिशत से घटकर 12़ 7 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस महामारी को आज राज्य भर में 10,157 लोगों ने परास्त कर घर रवाना हो गये। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,08116 है। प्रदेश भर में अब तक 7,08621 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से अब तब 5,93752 लोग ठीक हो चुके है। इस वैश्विक महामारी ने अब तक प्रदेश भर में 6753 लोगों की जान ले चुका है। राज्य के इंदौर में जिले में आज 1577 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। वहीं राजधानी भोपाल जिले में 1196 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा ग्वालियर में 548, जबलपुर में 470, उज्जैन में 276, रतलाम में 305, रीवा में 232, शिवपुरी जिले में 225 नये कोरोना मरीज मिले है। बाकी अन्य जिलों में भी 8 से लेकर 150 के बीच कोरोना संक्रमित मिले है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad