देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। अब चिंता इस बात का होने लगा है कि क्या कोविड की दूसरी लहर शुरू हो गई है। शुक्रवार को बीते 24 घंटे में कुल 18,294 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि कुल एक सौ नौ लोगों ने अपनी जानें गंवाई है। महाराष्ट्र, केरल समेत कई अन्य राज्यों में फिर बढ़ते कोरोना के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को सकते में ला दिया है। महाराष्ट्र में फिर से कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच पहली बार 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। covid19india.org की वेबसाइट के मुताबिक कुल 10,216 नए मामलो की पुष्टि हुई है। वहीं, कुल 53 लोगों की मौत इस संक्रमण से हुई है। राज्य में कुल 90 हजार से अधिक और कोविड टेस्ट किए हैं।
किस राज्य में कितने नए मामले मिले... एक क्लिक में पढ़े पूरी अपडेट
केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर से इजाफा होने लगा है। नए मामलों और रिकवरी केस के बीच काफी अंतर बढ़ गया है। महाराष्ट्र में नए मामले दस हजार से अधिक दर्ज किए गए हैं जबकि रिकवरी मरीजों की संख्या 6 हजार के करीब रहा है। वहीं, देश में 18 हजार से अधिक नए मामले आए हैं जबकि ठीक अथवा डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 14 हजार के करीब रहा।