वाल्मिकी समाज पर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने के मामले पर मचे बवाल के बीच शिल्पा शेट्टी ने शनिवार रात ट्विटर पर माफी मांग ली। बता दें कि शिल्पा और सलमान खान के खिलाफ शनिवार को एफआईआर दर्ज की गई थी।
शिल्पा ने ट्वीट कर कहा, “मेरे पुराने इंटरव्यू के शब्दों को गलत ढंग से पेश किया गया। वो शब्द किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मकसद से नहीं बोले गए थे। अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं।”
Some of my words from an interview in the past have been misinterpreted.It was never said with the intent of hurting anyone’s feelings...
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) December 23, 2017
सलमान ने एक टीवी शो के दौरान यह कमेंट किया था। उसमें वे अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है का प्रमोशन कर रहे थे। उन्होंने अपने डांस के टैलेंट की तुलना के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। वहीं, शिल्पा शेट्टी ने भी यह बताने के लिए कि वह घर पर कैसी दिखती हैं, इसी जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। सलमान की टाइगर जिंदा है फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई।