इस संबंध में मध्य दिल्ली के डीसीपी जतिन नरवाल ने बताया कि यह घटना प्रधानमंत्री आवास के सामने स्थित मीडिया पार्किंग क्षेत्र में तैनात सुरक्षाकर्मियों के ड्यूटी में परिवर्तन के समय हुई। उन्होंने बताया कि ड्यूटी बदलने के दौरान पीसीआर विंग में तैनात एक कांस्टेबल द्वारा अपनी एके 47 राइफल लोड करते समय गलती से तीन राउंड गोली चल गई। डीसीपी ने जानकारी दी है कि इस दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। अति सुरक्षित माने जाने वाले दिल्ली के लुटियंस क्षेत्र में अचानक से गोलियां चलने की आवाज सुनकर प्रधानमंत्री आवास के अंदर और आसपास तैनात सुरक्षा अधिकारी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में उन्होंने चाणक्यपुरी थाने को मामले की सूचना दी।
बुधवार की रात सवा आठ के आसपास हुई इस घटना की जांच का आदेश दे दिया गया है। हालांकि बकौल डीसीपी, इस मामले में अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है। सुरक्षा कारणों से मीडिया पार्किंग में चौबीसों घंटे पुलिस नियंत्रण कक्ष की एक टीम तैनात रहती है। बेहद सुरक्षित क्षेत्र होने के कारण अचानक से गोली चलने की इस घटना ने सुरक्षा अधिकारियों को सकते में डाल दिया।