Advertisement

सपा सांसद ने जताई लोकसभा चुनावों से पहले राम मंदिर निर्माण की इच्छा, बाद में दी सफाई

राज्यसभा में समाजपार्टी से सांसद सुरेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी इच्छा है कि आने वाले लोगसभा चुनाव से...
सपा सांसद ने जताई लोकसभा चुनावों से पहले राम मंदिर निर्माण की इच्छा, बाद में दी सफाई

राज्यसभा में समाजपार्टी से सांसद सुरेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी इच्छा है कि आने वाले लोगसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो जाए। हालांकि बाद में सुरेद्र सिंह अपने बयान से पलटे हुए सफाई दी।

एक तरफ जहां सत्ताधारी भाजपा के नेता चुनाव से पहले राम मंदिर की बात करते रहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी खेमे में भी राम मंदिर के पक्ष में सुर उठने लगे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबकि सुरेंद्र सिंह ने पहले कहा था कि “वे रामभक्त हैं, और विश्वास करता हूं कि लोकसभा चुनावों के कारण आने वाले 3-6 महीनों में राममंदिर का निर्माण हो जाएगा।“

हालांकि बाद में सुरेंद्र सिंह अपने बयान से पलट गए और कहा कि भाजपा ने राममंदिर का वादा किया था लेकिन साढ़े चार साल बीत चुके हैं और अब वे राममंदिर की याद दिला रहे हैं।

अखिलेश यादव भी कर चुके हैं मंदिर बनवाने की बात
कुछ महीने पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इटावा के निकट लॉयन सफारी में भगवान विष्णु का मंदिर बनाने का वादा किया था। इसके अलावा अखिलेश अपने गांव सैफई में भी लोकसभा चुनावों से पहले 50 फीट की भगवान कृष्ण की मूर्ति का अनावरण करने जा रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad