भाजपा के विवादित सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने वापस अपना ट्वीट युद्ध शुरू कर दिया है। जो लोग यह मान कर चल रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टाइम्स नाऊ टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार के बाद स्वामी कुछ अनुशासित सिपाही की तरह काम करेंगे, उनका भ्रम टूट गया है। अब उन्होंने अर्णब को ही निशाने पर ले लिया है। अर्णब के मुंह को झाग से भरा हुआ से लेकर तमाम विशेषण का इस्तेमाल कर रहे हैं। अर्णब पर खास मेहबानी की वजह भी साफ है, आखिर मोदी के साक्षात्कार में अर्णब ने बिना स्वामी का नाम लिए उन पर सवाल पूछने की जुर्ररत जो की थी। वैसे मीडिया को प्रेसटीट्यूड कहकर उन्होंने मीडिया को उनके खिलाफ झूठ छापने को फायदेमंद बताया।
हालांकि अब वह वापस अपने एजेंडे पर आ रहे हैं, कांग्रेस और राम मंदिर। आज उन्होंने दोनों मुद्दों पर ट्वीट करके बताने की कोशिश की है कि इन मुद्दों पर वह अपनी जंग अंतिम मुकाम तक ले जाएंगे। ट्वीट करके उन्होंने अपने अगले दो दिन के एजेंडे को पब्लिक कर दिया। पहला कांग्रेस के खातों की जांच के लिए पटियाला कोर्ट का दरवाजा खटखटाना और दूसरा राम मंदिर मामले की रोज सुनवाई के नए आवेदन पर कानून मंत्री और सरकार की राय लेना।