Advertisement

तिहाड़ में विचाराधीन कैदी ने की आत्महत्या

उच्च सुरक्षा वाले तिहाड़ जेल परिसर में आज एक विचाराधीन कैदी फंदे से लटका हुआ पाया गया। उस पर अपनी गर्भवती पत्नी और तीन वषर्ीय बेटे की हत्या का इल्जाम था।
तिहाड़ में विचाराधीन कैदी ने की आत्महत्या

 

37 वर्षीय वास्तुविद विक्रम भाटिया ने सुबह करीब सात बजे जेल नंबर तीन के बिहेवोरियल थेरेपी वॉर्ड में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। वहां पर उसे मानसिक बीमारी के इलाज के लिए रखा गया था। जेल के एक अधिकारी ने बताया कि वह वार्ड के एक सूने हिस्से में गया और तौलियां से रस्सी बनाकर भवन के ग्रिल से लटककर आत्महत्या कर ली। उसे दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खराब आर्थिक स्थिति के कारण विक्रम अवसाद में था और पिछले साल अक्तूबर में उत्तर-पश्चिम दिल्ली के केशवपुरम इलाके में उसने अपनी गर्भवती पत्नी और बेटे की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी थी। अपने परिवार की हत्या के बाद उसने भी आत्महत्या की कोशिश की थी लेकिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। नवंबर 2015 से वह तिहाड़ में बंद था।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad