बिहार का सियासी पारा चुनाव के थमने और एनडीए की अगुवाई में नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद भी गिरने का नाम नहीं ले रहा है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव लगातार नीतीश के नए नवेले मंत्रियों को घेरने में लगे हुए हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री बने मेवालाला चौधरी को विपक्ष ने घेरा। जिसके बाद नीतीश के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई और मेवालाल को पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद इस्तीफा देना पड़ा। अब नीतीश के तीन और मंत्रियों को लेकर राजद ने हल्ला बोल दिया है। तेजस्वी यादव ने अब नए शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
राजद ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, "एक भ्रष्ट शिक्षा मंत्री को हटवाया नहीं कि दूसरे ऐसे व्यक्ति को शिक्षामंत्री बना दिया जिनपर सपरिवार करोड़ों के गबन की सीबीआई जांच चल रही है। नीतीश जी ऐसी क्या मजबूरी जो शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की बजाय ऐसे कारनामे वाले मंत्री बनाया जो किसी सदन का सदस्य नहीं है? क्या राज है जी?
इतना हीं नहीं, दर्ज अापराधिक धाराओं की वजह से सीएम नीतीश के सहयोगी और बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी भी तेजस्वी के निशाने पर हैं। तारकिशोर प्रसाद को लेकर राजद ने अपने ट्वीटर हैंड से बड़े-बड़े अक्षरों में पार्टी की तरफ से लिखा गया, "क्या ऐसे दागदार अब चलायेंगे बिहार, तारकिशोर प्रसाद को वित्त, वाणिज्य, पर्यावरण व वन,सूचना प्रोद्योगिकी, आपदा प्रबंधन, नगर विकास एवं आवास विभाग सौंपे गए हैं। इन पर आईपीसी के दो धाराओं में मामले दर्ज हैं। जिनमें से एक मामला संगीन अपराधों का है।“
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को लेकर पार्टी ने लिखा, “क्या ऐसे दागदार अब चलायेंगे बिहार, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को पंचायती राज, पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं उद्योग विभाग सौंपे गए हैं। इन पर आईपीसी के दो धाराओं में मामले दर्ज हैं। जिनमें से एक मामला संगीन अपराधों का है।“