पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बांदीपुर जिले में हाजिन इलाके के शाहगुंदगांव में उग्रवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि बल तलाशी अभियान में जुटे थे तभी छिपे हुए उग्रवादियों ने उन पर गोलियां चलाईं, जिससे वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि इन पंक्तियों के लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी।
आतंकियों की तरफ से सुरक्षा जवानों पर हमला किया गया। इस हमले में दो जवान घायल हो गए हैं। खबरों की मानें तो आतंकी हमला करते ही घटनास्थल से फरार हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में हाजिन इलाके के शाहगुंदगांव में उग्रवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
आतंकियों की इस हरकत के बाद सुरक्षा जवान सतर्क हो गए हैं। इलाके में छिपे अन्य आतंकियों की धर-पकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।