Advertisement

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्री की जयंती आज, पीएम मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 148वीं जयंती है। इस मौके पर देशभर में गांधी को श्रद्धाजंलि दी जा रही है।...
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्री की जयंती आज, पीएम मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 148वीं जयंती है। इस मौके पर देशभर में गांधी को श्रद्धाजंलि दी जा रही है। सोमवार को सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापू के समाधि स्थल राजघाट जाकर श्रद्धांजलि दी साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,  उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ”गांधी जयंती पर बापू को शत्-शत् नमन! मैं गांधी जयंती पर प्रिय बापू को नमन करता हूं। उनके महान आदर्श दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं।”

आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शात्री की भी 113वीं जयंती है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "जवानों एवं किसानों के प्रणेता एवं देश को कुशल नेतृत्व प्रदान करने वाले शास्त्री जी को नमन!"


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad