विदेश मंत्रालय ने सऊदी अरब के राजदूत सउद मोहम्मद अलस्ती को बुलाया और उन्हें कहा कि हरियाणा पुलिस इस मामले में सहयोग मांग रही है। एक दिन पहले ही मंत्रालय को पुलिस से मामले को लेकर रिपोर्ट मिली है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, विदेश मंत्रालय के प्रोटोकॉल प्रमुख ने सऊदी अरब के राजदूत को आज बुलाया और हरियाणा पुलिस के आग्रह से उन्हें अवगत कराया जिसमें नेपाल की दो महिलाओं के मामले में दूतावास से सहयोग करने के लिए कहा गया है।
गुड़गांव पुलिस के एसीपी (अपराध) राजेश चेची ने बताया कि गुड़गांव पुलिस ने मामले की जांच की विस्तृत रिपोर्ट कल रात मंत्रालय को भेजी थी। दोनों महिलाओं के दूसरे चिकित्सकीय परीक्षण के बाद रिपोर्ट भेजी गई। परीक्षण में उनसे बलात्कार और अप्राकृतिक यौनाचार की पुष्टि हुई है। सऊदी दूतावास ने कल बयान जारी कर आरोपों को गलत बताया था और कहा कि इसने सभी राजनयिक समझौतों का उल्लंघन कर राजनयिक के घर में पुलिस की घुसपैठ का विरोध किया है। सऊदी के राजदूत ने दूतावास के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से बुधवार को मुलाकात की और अपना विरोध जताया। बहरहाल महिला अधिकार कार्यकर्ताओं के एक समूह ने सऊदी दूतावास के बाहर प्रदर्शन करते हुए राजनयिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने मांग की कि उसे राजनयिक छूट नहीं दी जाए।