इंडिया गेट पर होने वाले रंगारंग कार्यक्रम का ठेका जियोमेट्री ग्लोबल इंकपास नेटवर्क कंपनी को दिया गया है। इस कंपनी को कितना रुपया दिया गया है, इसका कोई अंदाजा नहीं है। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले कहा था कि सरकार वर्षगांठ के विज्ञापनों पर 1,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।
आज शाम इंडिया गेट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की मुख्य एंकरिंग फिल्म एक्टर आर.माधवन करेंगे। इस मौके पर सरकारी योजनाओं से संबंधित छोटी-छोटी डॉक्यूमेंट्रीज भी दिखाई जाएंगी। कार्यक्रम के सफल प्रसारण के लिए दूरदर्शन के 20 हाई डेफीनेशन कैमरा लगे रहेंगे। दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, मेघालय, हरियाणा और राजस्थान में भी ऐसे कार्यक्रम में आयोजित किऐ जा रहे हैं।