Advertisement

देश में कोरोना मरीजोंं की संख्या 25 हजार के पार, 794 लोगों की मौत, यूपी में 157 नए मामले

देश भर में कोरोनावायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमितों की  संख्या अब तक 25 हजार...
देश में कोरोना मरीजोंं की संख्या 25 हजार के पार, 794 लोगों की मौत, यूपी में 157 नए मामले

देश भर में कोरोनावायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमितों की  संख्या अब तक 25 हजार के पार हो गई हैं। covid19india.org  के मुताबिक, देश में अब तक कुल 25,029 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 18,506 एक्टिव मामले हैं। इसमें 5,729 इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं। जबकि 794 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,490 नए मामले सामने आए हैं और 56 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद  देश भर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24,942 हो गई है, जिसमें 18,953 सक्रिय हैं, 5,210 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 779 लोगों की मौत हो गई है। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और मुंबई में बुरा हाल है। यूपी में पिछले 24 घंटे में 157 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हो गई है। यहां आंकड़ा बढ़कर 1,778 हो गया है और 26 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज्यादा मौतें

कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा मौत के मामले महाराष्ट्र और गुजरात से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब तक 301 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि राज्य में कोविड-19 संक्रमण के अब तक 6,817 मामले सामने आए हैं। इसके बाद गुजरात की बात करें तो यहां संक्रमितों की संख्या में बड़ी वृद्धि देखी गई और यहां संक्रमितों की संख्या 2,815 हो गई है। यहां अब तक 127 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, मध्य प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 1,846 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 92 है।

मुंबई में संक्रमितों की संख्या साढ़े चार हजार के पार

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। बीएमसी के मुताबिक, यहां अब तक 4,589 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। शुक्रवार देर शाम आए आंकड़ों के मुताबिक, उससे पिछले 24 घंटों में ही मुंबई में 357 नए मामले आए और 11 लोगों की मौत हुई। मुंबई में अब तक कुल 179 लोग कोरोनावायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, मुंबई के धारावी में कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 220 हो गई है। इनमें से 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में सीआरपीएफ के नौ जवान संक्रमित, 138 नए मामले

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 138 नए केस सामने आए हैं और तीन की मौत हो गई। इसी के साथ दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 2,514 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 53 हो गया है। कुल मामलों में से 1,604 केस ऐक्टिव हैं और 857 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। दिल्ली में सीआरपीएफ के नौ जवान कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।

राजस्थान में संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार

राजस्थान में शुक्रवार को 70 नए मामले सामने आने और चार लोगों की मौत होने के बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा दो हजार के पार हो गया। राज्य में अब तक 2,034 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही यहां अब तक 32 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

यूपी में बढ़े मामले

यूपी में 111 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हो गई। यहां भी आंकड़ा बढ़कर 1,621 हो गया है और अब तक 25 लोगों की जान चली गई है। आगरा में दस नए मरीजों के साथ आंकड़ा 346 हो गया है, तो गौतमबुद्धनगर में नौ नए मामलों के साथ 112 केस हो गए हैं। 

केंद्र द्वारा महंगाई भत्ता रोकने पर पूर्व पीएम ने दी प्रतिक्रिया 

केंद्र सरकार द्वारा जुलाई 2021 तक महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को रोकने पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि मेरा मानना है कि सरकारी कर्मचारियों और सशस्त्र बलों के लोगों पर इस स्तर पर कठिनाइयों को थोपना आवश्यक नहीं है।

तीन राज्य हुए कोरोना मुक्त

देश में कोरोनावायरस के संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन दूसरी ओर कुछ अच्छी खबर भी सामने आ रही है। देश में कुल 32 राज्यों में से तीन राज्य कोरोना मुक्त हो गए हैं। अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और गोवा राज्य में कोरोना के मामले आए, लेकिन अब एक भी पॉजिटिव केस इन राज्यों में नहीं है। कोरोना के मरीज इन राज्यों से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, पांच ऐसे भी राज्य/केंद्रशासित प्रदेश हैं, जिनमें अभी तक एक भी कोरोना के केस नहीं आए हैं। नगालैंड, सिक्किम, दमन दीव, दादर एंड नागर हवेली और लक्षदीप में कोरोना का कोई भी मामला नहीं आया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad