Advertisement

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37,262 हुई, अब तक 1,223 मौतें, महाराष्ट्र-गुजरात में गई सबसे ज्यादा जानें

देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब कोरोना मरीजों की संख्या 37 हजार के...
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37,262 हुई, अब तक 1,223 मौतें, महाराष्ट्र-गुजरात में गई सबसे ज्यादा जानें

देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब कोरोना मरीजों की संख्या 37 हजार के पार पहुंच गई है जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। covid19india.org  के मुताबिक, देश में अब तक 37,262 मामले सामने आए हैं। जबकि 1,223 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब तक 10,021 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। इसमें 26.014 एक्टिव मामले हैं। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 37,336 हो गई है (इसमें 26,167 सक्रिय मामले, 1,218 मौतें, 9,951 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले शामिल हैं)। इन सबके बीच रिकवरी होने की दर बढ़कर 25.37% हो गई है।

पिछले 24 घंटे में 2,293 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,293 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 37,336 हो गई है। जिसमें 26,167 सक्रिय हैं, 9,951 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1,218 लोगों की मौत हो चुकी है। 

सीआरपीएफ के 68 और जवान कोरोना पॉजिटिव 

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 68 और जवानों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। सभी जवान पूर्वी दिल्ली में एक बटालियन के कैंप से जुड़े हैं, इस बटालियन में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 122 हो गई है। हालांकि, सीआरपीएफ में कोविड संक्रमण के मामलों की संख्या 127 हो गई है, जिनमें से 1 जवान ठीक हो चुका है और 1 की मौत हो गई है।

महाराष्ट्र में 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज 1,008 हुए संक्रमित

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1,008 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से कुल 26 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोविड-19 संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 11,506 हो चुकी है। यहां अब तक कोरोना से 485 लोगों की जान भी जा चुकी है। मरीजों की रिकवरी की बात करें, तो कुल 1,879 मरीज अब तक इलाज से पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

मुंबई में 5 की मौत

मुंबई में अकेले पिछले 24 घंटे में कोरोना के 751 नए केस सामने आए। वहीं शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई। यानी शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वाले 26 मरीजों में से अकेले मुंबई से 5 लोग रहे। मुंबई में कोरोना के कुल 7,812 केस हो चुके हैं और अब तक 295 की मौत हो चुकी हैं।

महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज्यादा मौतें

कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा मौत के मामले महाराष्ट्र और गुजरात से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब तक 485 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि राज्य में कोविड-19 संक्रमण के अब तक 11,506 मामले सामने आए हैं। इसके बाद गुजरात की बात करें तो यहां संक्रमितों की संख्या में बड़ी वृद्धि देखी गई और यहां संक्रमितों की संख्या 4,000 का आंकड़ा पार कर 4,721 पहुंच गया है। यहां अब तक 236 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, मध्य प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 2,715 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 145 है।

दिल्ली में आईटीबीपी के पांच जवान संक्रमित

दिल्ली में बीते 48 घंटों में आईटीबीपी के कुल 5 जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इससे पहले दिल्ली में 12 सीआरपीएफ के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कुल 65 जवान संक्रमित हैं। सीआरपीएफ के 285 जवानों का कोरोना टेस्ट किया गया था। सभी संक्रमित जवान 31वीं बटालियन सीआरपीएफ के हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,515 हो गई है जबकि ठीक हुए मरीजों की संख्या 1,094 पहुंच गई है। अब तक कुल 59 लोग कोरोना वायरस से जान गंवा चुके हैं।

फंसे मजदूरों के लिए ट्रेन चलाने को मंजूरी

देश के विभिन्न राज्‍यों में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों और अन्य लोगों को लाने के लिए केंद्र सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाने को मंजूरी दे दी है। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकारें इसके लिए रेलवे बोर्ड से संपर्क करके प्लान तैयार करें। ट्रेनों से आवाजाही के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। ट्रेनों को पहले सैनिटाइज किया जाएगा और हर किसी की स्क्रीनिंग होगी।

तीसरी बार बढ़ाया गया लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में लॉकडाउन को तीसरी बार बढ़ाया गया। देश में लॉकडाउन को और दो हफ्ते के लिए बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है। यह 4 मई से बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad