पर्यटन मंत्रालय अप्रवासन ब्यूरो (बीओआई) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वर्ष जनवरी से मार्च की अवधि के दौरान विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए) 25.08 लाख रहा, जो जरवरी से मार्च 2015 में 22.81 लाख था। यह 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। मार्च 2016 महीने में विदेशी पर्यटकों का आगमन 8.17 लाख था जबकि मार्च 2015 महीने के दौरान 7.29 लाख रहा और मार्च 2014 में यह संख्या 6.90 लाख रही थी। इस प्रकार मार्च 2015 की तुलना में मार्च 2016 में विदेशी पर्यटकों के आगमन में 12.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
मार्च 2016 महीने के दौरान विदेशी मुद्रा आय (एफईई) 13,115 करोड़ रुपए की रही, जबकि यह मार्च 2015 में 11,133 करोड़ रुपए और मार्च 2014 में 10,479 करोड़ रुपए रही थी। पर्यटन मंत्रालय अप्रवासन ब्यूरो राष्ट्रीयता-वार एवं बंदरगाह-वार आंकड़ों के आधार पर विदेशी पर्यटकों के आगमन का मासिक अनुमानों का संकलन करता है। 10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ जनवरी से मार्च 2016 के दौरान एफटीए का आंकड़ा 25.08 लाख का रहा, जबकि जनवरी से मार्च 2015 में जनवरी से मार्च 2014 के मुकाबले 3.5 फीसदी की वृद्धि हुई थी और यह आंकड़ा 22.81 लाख का था। शीर्ष 15 स्रोत देशों में मार्च 2016 के दौरान भारत में विदेशी पर्यटकों के आगमन में सर्वाधिक हिस्सा बांग्लादेश 14.07 प्रतिशत का रहा। इसके बाद ब्रिटेन का 13.16 प्रतिशत, अमेरिका का 11.84 प्रतिशत, जर्मनी का 3.74 प्रतिशत, कनाडा का 3.57 प्रतिशत, श्रीलंका का 3.48 प्रतिशत, मलेशिया का 3.45 प्रतिशत रहा।
पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2016 के दौरान भारत में विदेशी पर्यटकों के आगमन में रूसी संघ का हिस्सा 3.19 प्रतिशत, चीन का 2.92 प्रतिशत, फ्रांस का 2.92 प्रतिशत, आस्ट्रेलिया का 2.83 प्रतिशत, जापान का 2.43 प्रतिशत, नेपाल का 1.72 प्रतिशत, सिंगापुर का 1.67 प्रतिशत एवं थाईलैंड का 1.60 प्रतिशत रहा। शीर्ष 15 हवाई अड्डों में मार्च, 2016 के दौरान भारत में विदेशी पर्यटकों के आगमन में सर्वाधिक हिस्सा दिल्ली एयरपोट का 33.82 फीसदी रहा। इसके बाद हिस्सा क्रमश: मुंबई एयरपोर्ट का 15.97 प्रतिशत, हरिदासपुर लैंड चेक पोस्ट का 7.83 प्रतिशत, चेन्नई एयरपोर्ट का 7.30 प्रतिशत, बेंगलुरू एयरपोर्ट का 5.44 प्रतिशत, गोवा एयरपोर्ट का 4.05 प्रतिशत, कोलकाता एयरपोर्ट का 4.02 प्रतिशत, कोच्चि एयरपोर्ट का 3.76 प्रतिशत रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मार्च 2016 के दौरान विदेशी मुद्रा आय 13,115 करोड़ रुपये की रही, जबकि यह मार्च 2015 में 11,133 करोड़ रुपये और मार्च 2014 में 10,479 करोड़ रुपये थी। मार्च 2016 के दौरान रुपये के लिहाज से विदेशी मुद्रा आय की वृद्धि दर मार्च 2015 के मुकाबले 17.8 फीसदी रही, जबकि मार्च 2014 के मुकाबले मार्च, 2015 में वृद्धि दर 6.2 फीसदी आंकी गई थी।