गुजरात में देवभूमि द्वारका जिले के द्वारका क्षेत्र में शुक्रवार को एक घर के काेरोना संक्रमित मुखिया की मौत हो जाने के बाद उसकी पत्नी सहित तीन लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि टीवी स्टेशन इलाके निवासी जयेशभाई जैन की कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। कोरोना संक्रमित जयेशभाई की आज तड़के मौत हो जाने से उसके परिवार ने सुबह उनका अंतिम संस्कार करके घर आने के बाद उसकी पत्नी साधनाबेन (55), उसके दो पुत्र दुर्गेशभाई (28) और कमलेशभाई (25) ने घर में जहरीला पदार्थ पी लिया जिससे तीनों की मौत हो गयी।
इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।