भारतीय सेना ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए उसके तीन सैनिकों को मार गिराया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारतीय सैनिकों ने एलओसी के पार जाकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के रावलकोट में इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के केरी सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने एक भारतीय सेना मेजर और तीन जवानों की हत्या कर दी थी इस दौरान दो अन्य घायल भी हुए थे।