Advertisement

कोविड-19 : बीते दिन मिले 7,495 केस, 434 ने गंवाई जान, ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 236

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,495 नए मामले...
कोविड-19 : बीते दिन मिले 7,495 केस, 434 ने गंवाई जान, ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 236

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,495 नए मामले आए, 6,960 रिकवरी हुईं और 434 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 78,190 हो गई है।

देश में कोरोना वायरस के बीच नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी रफ्तार पकड़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 236 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 65 और 64 मामले मिले हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,05,775 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 66,86,43,929 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

इन सब के बीच कर्नाटक से एक अच्छी खबर सामने आई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने बताया कि बेंगलुरु शहरी (बीबीएमपी को छोड़कर) में 100% लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगा दी गई हैं। बेंगलुरु शहरी ये उपलब्धि हासिल करने वाला राज्य का पहला ज़िला बन गया है।

कोरोना वायरस के कुल आंकड़े-

सक्रिय मामले: 78,190
कुल रिकवरी: 3,42,08,926
कुल मौतें: 4,78,759
कुल वैक्सीनेशन: 1,39,69,76,774

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad