कोरोना काल में देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस बीच सिंघु बॉर्डर से किसानों ने ट्रैक्टर रैली शुरू कर दी है। ट्रैक्टर रैली कंझावला चौक-औचंदी बॉर्डर-केएमपी-जीटी रोड जंक्शन से होते हुए आगे बढ़ रही है। कृषि कानूनों के विरोध में आज किसानों ने ट्रैक्टर परेड करने का आयोजन किया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने कई जगहों पर भारी बैरिकेडिंग कर दी है। लेकिन, किसान इसे तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं। पहले किसानों ने दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर पुलिस द्वारा लगाई बैरिकेडिंग को तोड़ा। उसके बाद अब किसानों ने टिकरी बॉर्डर पर भी लगे बैरिकेडिंग को तोड़ दिया है।
#WATCH Protesting farmers break police barricading at Delhi-Haryana Tikri border
Farmers are holding tractor rally today in protest against Centre's three Farm Laws#RepublicDay pic.twitter.com/3tI7uKSSRM
— ANI (@ANI) January 26, 2021
कल देर रात से हीं दिल्ली पुलिस ने किसानों के परेड को लेकर अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा को बढ़ा दिया था। दौलतपुरा रोड, जीटी करनाल रोड पर दिल्ली पुलिस की ओर से बड़े-बड़े कंटेनर सड़कों के बीच में डाल कर बैरिकेड लगा दिए गए, ताकि बड़ी संख्या में लोग आगे ना आ सकें।
गणतंत्र दिवस और ट्रैक्टर रैली होने की वजह से कई रूट पर मेट्रो सेवा बंद रहेंगी और जाम की स्थिति भी बनी हुई है।
#WATCH: Delhi police put up barriers on GT Karnal road.#RepublicDay pic.twitter.com/cRPksgDG1Y
— ANI (@ANI) January 25, 2021