भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव में पाकिस्तान का साथ देने के कारण भारत में चीन के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है। देश के कई अलग-अलग वर्गों की ओर से चीनी सामानों का बहिष्कार करने का आह्वान किया जा रहा है। भारत-पाक तनाव और भारत में सीमा पार से जारी आतंकवाद पर चीन के पाक समर्थित रुख के कारण चीन को लेकर देश भर में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में नई दिल्ली के भागीरथ पैलेस के कारोबारियों ने चीन में बने उत्पादों के बहिष्कार का निर्णय लिया है। भागीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन ने कहा है कि अब आगे से यहां के कारोबारी चीन का उत्पाद न ही मंगाएंगे और न ही बेचेंगे।
भागीरथ पैलेस के इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन की आपात बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में व्यापारी संघ के अध्यक्ष राधेश्याम मिश्रा, उपाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल व महासचिव सुधीर शर्मा समेत इलाके के अन्य कारोबारी मौजूद थे। भागीरथ पैलेस दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के बड़े थोक बाजारों में से एक है। इस बाजार में बिकने वाले सामानों 60 से 70 फीसद चीन के उत्पाद हैं। सूत्रों के अनुसार इस समय बाजार में सात से आठ हजार करोड़ रुपये का चीन का उत्पाद आ चुका है।