Advertisement

ट्विटर ने किया देश के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का निजी अकॉउंट अनवेरिफाइड, हटाया ब्लू टिक

ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया है। ये...
ट्विटर ने किया देश के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का निजी अकॉउंट अनवेरिफाइड, हटाया ब्लू टिक

ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया है। ये कार्रवाई तब की गई है जब केंद्र सरकार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के बीच विवाद चल रहा है। यह जानकारी उपराष्ट्रपति के कार्यालय ने साझा की है।

हालांकि कई लोगों का मानना है कि उनका यह ट्विटर अकॉउंट कई दिनों से एक्टिव नहीं था। इस वजह से उसे अनवेरिफाइड कर ब्लू टिक हटा दिया गया है।

ट्विटर की शर्तें

ट्विटर की शर्तों के अनुसार यदि कोई यूजर अपने ट्विटर  हैंडल का नाम (@handle) बदलता है, यदि किसी अकॉउंट निष्टक्रिय या अधूरा हो जाता है, या यूजर अब उस स्थिति में नहीं है जिसके कारण आपको शुरू में सत्यापित किया गया था। जैसे- एक निर्वाचित सरकारी अधिकारी जो कार्यालय छोड़ देता है और सत्यापन के लिए हमारे क्राइटेरिया को पूरा नहीं करते हैं तो यूजर अपना बैज खो सकता है।

बता दें कि कुछ दिनों से भारत सरकार द्वारा बनाई गई नई गाइडलाइन के कारण इन दिनों सरकार और ट्विटर  के बीच तनातनी चल रही है। ट्विटर ने केंद्र की नई गाइडलाइन को अब तक मंजूर नहीं किया है। वहीं कुछ दिनों पर भी कंटेंट फिल्टरिंग को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्विटर इंडिया के दिल्ली और गुरुग्राम के ऑफिस में छापा भी मारा था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad