Advertisement

उरी से सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मुहम्‍मद के दो गाइड को किया गिरफ्तार

उरी अटैक के बाद अपने पहले भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत पाकिस्तान को विश्‍व बिरादरी में अलग-थलग करने में कामयाब होगा। जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर से सुरक्षाबलों जैश-ए-मुहम्‍मद के दो गाइड को गिरफ्तार किया है। आशंका है कि दोनों ने आतंकियों को सीमा पार कराने में मदद दी। सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों को मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर ने खुद ट्रेनिंग दी। दोनों ने 12 से 18 आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराया। सेना इस बात की जांच कर रही है कि क्‍या उरी अटैक के हमलावर भी इन्‍हीं की मदद से भारत की सीमा पार किए थे।
उरी से सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मुहम्‍मद के दो गाइड को किया गिरफ्तार

पीओक में चल रहे आतंकी कैंपों से ट्रेनिंग लेने के बाद आतंकवादियों को सीमा पार कराने में गाइड की मदद ली जाती रही है। इस गिरफ्तारी को सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता मानी जा रही है। हालांकि, गिरफ्तारी के वक्त इन लड़कों के पास से किसी प्रकार का हथियार नहीं मिला। साहिल की उम्र 15 साल है और यासीन की 16 साल।


बीएसएफ और आर्मी के जॉइंट ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों गाइड पाक अधिकृत कश्मीर के रहने वाले हैं। एक का नाम अहसान खुर्शीद है जबकि दूसरे का नाम फैसल हुसैन आवान है। दोनों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि जैश के सरगना अजहर और उसके भाई ने पाक अधिकृत कश्मीर में आकर दोनों को भारत के अंदर घुसपैठ कराने के लिए दो साल पहले ट्रेनिंग दी थी।

ये दोनों लाइन ऑफ कंट्रोल के पास भारत के अंदर आतंकियों की घुसपैठ कराने में रूट के लिए मदद करते थे। जांच एजेंसी, आर्मी और बीएसएफ की  जॉइंट टीम दोनों से पूछताछ कर रही हैं। आपको बता दें कि हाल में उरी पर हुए आतंकी हमले में सेना के 18 जवानों की मौत हो गई थी। इसके बाद से पूरे कश्मीर में सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा बल दिन रात चौकसी में लगे हुए हैं। सीमा पर बीएसएफ को भी अलर्ट कर दिया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad