Advertisement

हिमाचल प्रदेशः खराब मौसम में फंसे दो और ट्रेकर बचाए गए

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में 12000 फुट की ऊंचाई पर चंदेरखेनी दर्रे में 85 घंटे तक फंसे रहे बाकी दो ट्रेकर्स को भी आज बचा लिया गया।
हिमाचल प्रदेशः खराब मौसम में फंसे दो और ट्रेकर बचाए गए


सूत्रों ने बताया कि बचाए गए दो ट्रेकरों की पहचान हमीरपुर के अनिल और शिमला के हितेंद्र के तौर पर हुई। सुबह में विमान से उन्हें बचाया गया और कुल्लू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। खराब मौसम के कारण हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के उंचाई वाले क्षेत्र में आठ ट्रेकर फंस गए थे। उनका पता लगाया गया और लापता होने के करीब 70 घंटे बाद आईटीबीपी के जवानों ने उन्हें बचा लिया।

अधिकारियों ने बताया कि छह ट्रेकरों को निकालने के बाद आइटीबीपी टीमों को मौसम खराब होने के कारण अपना बचाव अभियान रोकना पड़ा। बाकी दो ट्रेकरों के लिए विमान से खाना और गर्म कपड़े गिराए गए। पंजाब में लौंगोवाल के इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी (एसएलआईईटी) के सात छात्र और उसी संस्थान का एक पूर्व छात्र गुरूवार को ट्रेकिंग के लिए निकले और लापता हो गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad