Advertisement

यूपी: किसानों के समर्थन में बीजेपी विधायक ने किया इस्तीफे का ऐलान, लगाए ये आरोप

दिल्ली में कल किसान ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से भारतीय...
यूपी: किसानों के समर्थन में बीजेपी विधायक ने किया इस्तीफे का ऐलान, लगाए ये आरोप

दिल्ली में कल किसान ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने तीन कृषि कानूनों पर केंद्र के रुख का विरोध करते हुए पार्टी से अपने इस्तीफे की घोषणा की है।

मेरठ और फरीदाबाद के पूर्व सांसद भड़ाना ने देर से ही सही, उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शनकारी किसानों के बीच दौरा करना शुरू कर दिया।

उन्होंने पहले कहा था कि भाजपा नेतृत्व उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं कर रहा है। वह भाजपा की नीतियों का विरोध करने के लिए विधानसभा सीट सहित सभी पदों से इस्तीफा दे देंगे।

इसके साथ ही भड़ाना ने प्रदर्शनकारी किसानों को संबोधित करते हुए कहा था कि वह हमेशा किसानों के साथ खड़े रहे हैं और आगे भी  खड़े रहेंगे।

हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि भड़ाना का इस्तीफा अभी तक नहीं मिला है।

पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, 'हो सकता है कि वह सार्वजनिक लाभ के लिए इस आशय की घोषणा कर रहे हों। जब वह अपना इस्तीफा भेजेंगे तो हम इस मुद्दे की जांच करेंगे।'


Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad