Advertisement

लखीमपुर खीरी हिंसा: किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का नया वीडियो आया सामने, लोगों को कुचलकर निकल गई जीप, आप और कांग्रेस ने किया शेयर

लखीमपुर खीरी मामले का एक नया वीडियो सामने आने के बाद बवाल बढ़ गया है। कथित वीडियो में साफ देखा जा सकता...
लखीमपुर खीरी हिंसा: किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का नया वीडियो आया सामने, लोगों को कुचलकर निकल गई जीप, आप और कांग्रेस ने किया शेयर

लखीमपुर खीरी मामले का एक नया वीडियो सामने आने के बाद बवाल बढ़ गया है। कथित वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसानों को पीछे से रौंदते हुए जीप आगे बढ़ गई है। वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोल दिया है। यूपी कांग्रेस और आप सांसद संजय सिंह समेत तमाम नेताओं ने वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है।

साझा किए गए वीडियो में दिख रहा है कि किसान हाथों में झंडा लिए आगे बढ़ रहे हैं। इसी बीच एक जीप इसी बीच हूटर बजाते पीछे से आती है और कई लोगों को रौंद कर निकल जाती है। वहीं जीप के पीछे एक एसयूवी कार भी निकलते हुए देखी जा सकती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार जीप की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए। एक बुजर्ग जीप की टक्कर के बाद बोनट पर उछल गए और फिर जमीन पर गिर पड़े। इस तरह अचानक हुई घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। कोई कुछ समझ ही नहीं सका।

आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने वीडियो को शेयर करते हुए कहा है कि ‘क्या इसके बाद भी कोई प्रमाण चाहिये? देखिये सत्ता के अहंकार में चूर गुंडे ने किसानो को अपनी गाड़ी के नीचे कैसे रौंदकर मार दिया। कुछ चैनल ज्ञान दे रहे थे कि मंत्री का बेटा जान बचाने के लिए भागा था।’

इस वीडियो को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के हैंडल से भी ट्वीट किया गया है। वीडियो के साथ कांग्रेस की ओर से लिखा गया कि न तो कोई किसान उपद्रव मचा रहा था, न ही कोई किसान गाड़ी पर पथराव कर रहा था। मंत्री का बेटा अपने बाप के आदेश का पालन कर रहा था। किसानों को बेरहमी से पीछे से कुचल रहा था। अब सबकुछ सामने है शर्म करो नरेंद्र मोदी।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad