यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2018 के नतीजे जारी हो गए हैं। इस परीक्षा में कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है। वहीं, पांचवी रैंक पाने वाली श्रुति जयंत देशमुख महिलाओं की टॉपर हैं। जबकि छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा की रहने वाली नम्रता जैन को 12वीं रैंक मिली है।
परीक्षार्थी अपना रिजल्ट यहां क्लिक करके देख सकते हैं-
इस बार फाइनल रिजल्ट में 759 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए। इनमें सामान्य वर्ग के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 परीक्षार्थी शामिल हैं।
ये है टॉप टेन उम्मीदवारों की सूची
रैंक उम्मीदवार
1 कनिष्क कटारिया
2 अक्षत जैन
3 जुनैद अहमद
4 श्रवण कुमात
5 सृष्टि जयंत देशमुख
6 शुभम गुप्ता
7 कर्नाटी वरुण रेड्डी
8 वैशाली सिंह
9 गुंजन द्विवेदी
10 तन्मय वशिष्ठ शर्मा
गौरतलब है कि यह परीक्षा देश में में नौकरशाही के सर्वोच्च पदों के लिए आयोजित की जाती है। इस बार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 180 पद, भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए 30 पद, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए 150 पद, सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए के लिए 384 पद, ग्रुप बी सर्विस के लिए 68 पदों के लिए यूपीएससी ने वैकेंसी निकाली थी।