Advertisement

अगस्त में शहरों में बेरोजगारी बढ़ी

बीएसई और सीएमआईई द्वारा एकत्रित आंकड़ों के अनुसार अगस्त में देश में शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी की दर बढ कर 11.24 प्रतिशत रही जो ग्रामीण क्षेत्र के 9.18 प्रतिशत से अधिक है।
अगस्त में शहरों में बेरोजगारी बढ़ी

बीएसई और सेन्टर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी (सीएमआईई) के साथ मिल कर जुटाए गए आंकड़े दर्शाते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी दर अगस्त में 9.84 प्रतिशत रही। बीएसई-सीएमआईई ने बेरोजगारी पर पहला हाई-फ्रिक्वेंसी डाटा इसी वर्ष अप्रैल में शुरू किया है। बीएसई की एक विज्ञप्ति के अनुसार, अगस्त में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर बढ़ कर 11.24 प्रतिशत पर पहुंच गयी जो जुलाई में 10.76 प्रतिशत थी।

अगस्त में ग्रामीण बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ कर 9.18 प्रतिशत पर पहुंच गया जो जनवरी के बाद उच्चतम है। बीएसई के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक आशिष कुमार चौहान ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी का बढ़ना

चुनौतीपूर्ण है। लगता है कि ऐसा स्थापित उत्पादन क्षमता के उपयोग तथा निवेश गतिविधियों का स्तर कम होने के कारण है और ये बातें क्रमश: रिजर्व बैंक के ओबिकस सर्वे और सीएमआईई कैपेक्स सर्वे में दिखती हैं।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad