Advertisement

यूपी एटीएस ने ISIS के संदिग्ध आतंकी अबू जैद को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एटीएस ने रविवार को आतंकी संगठन आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू जैद को मुंबई एयरपोर्ट से...
यूपी एटीएस ने ISIS के संदिग्ध आतंकी अबू जैद को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एटीएस ने रविवार को आतंकी संगठन आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू जैद को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। वह कथित रूप दुबई से भारत में आईएसआईएस  का नेटवर्क चला रहा था।

गौरतलब है कि अप्रैल में यूपी एटीएस ने अन्य एजेंसियों और राज्य पुलिस की सहायता से 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इन पर आरोप था कि यह गिरोह इंटरनेट पर एक ऐप के जरिये बातचीत करता था और आतंकी घटना की तैयारी कर रहा था।  उत्तर प्रदेश एटीएस के मुताबिक इनकी गिरफ्तारी के बाद आगे की जांच में अबू जैद का नाम सामने आया।

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले का अबू जैद सऊदी अरब में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों के मोबाइल फोन से इसके बारे में पुख्ता साक्ष्य भी मिले थे। जिसके बाद उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था। सऊदी अरब से लौटने पर शनिवार को जैद को मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। अब इसे ट्रांजिट रिमांड पर लिया जा रहा है और लखनऊ लाया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad