Advertisement

वडोदरा में शराब पार्टी, आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष सहित 260 लोगों पर मामला दर्ज

वडोदरा शहर के बाहरी इलाके में एक फार्महाउस में शादी से पहले की हाईप्रोफाइल शराब पार्टी में छापा मारा गया और इस मामले में आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष चिरायु अमीन समेत 260 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अंपद गांव के निकट अखंड फार्महाउस में छापे के दौरान 1,28,950 रुपये मूल्य की शराब की 103 बोतलें और बीयर की 116 बोतलें बरामद की। इस संबंध में 125 पुरूषों और 134 महिलाओं पर मामला दर्ज किया गया है।
वडोदरा में शराब पार्टी, आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष सहित 260 लोगों पर मामला दर्ज

पिछले सप्ताह इस संबंध में गुजरात द्वारा एक अध्यादेश लाने के बाद शराब कानून कड़ा करने वाले राज्य में शराब पार्टी पर इस तरह का यह पहला छापा है। वडोदरा (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक सौरभ तोलुमबिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, हमने फार्महाउस पर छापा मारा, जहां शराब पार्टी चल रही थी।

उन्होंने कहा, शराब पार्टी के संबंध में हमने दो अलग-अलग मामले दर्ज किये हैं। एक मामला पार्टी आयोजकों जितेंद शाह और उनके बेटे अभय के खिलाफ है, जो कि फार्महाउस के मालिक भी हैं। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा, जबकि, शराब पार्टी में मौजूद लोगों के खिलाफ शराबबंदी कानून की हल्की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

फिक्की के पूर्व अध्यक्ष और आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष चिरायु अमीन और नामी उद्योगपति राकेश अग्रवाल समेत अन्य पर मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा, हमने पार्टी में मौजूद सभी लोगों के रक्त के नमूने लिए और उन्हें छोड़ दिया क्योंकि इन धाराओं के तहत सात साल से ज्यादा की सजा नहीं है। पुलिस ने बताया कि जितेंद्र शाह की पोती की शादी के जश्न में विवाह पूर्व पार्टी का आयोजन किया गया था।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad