यह वेलेंटाइन डे कई जोड़ो को याद रह जाएगा। युवा वर्ग ने जम कर आम आदमी पार्टी को वोट दिया और उनके चहेते अरविंद केजरीवाल ने ठीक प्रेम दिवस के दिन ही शपथ लेकर मुख्यमंत्री पद का ऑफर कबूल किया।
दिल्ली की जनता से यह उनकी पहली ‘डेट’ थी। अगले साल भी यह डेट ऐसी ही खुशनुमा बनी रहे यही दुआ की जा सकती है।
गुलाब, चॉकलेट, फूल, ग्रीटिंग कार्ड के साथ-साथ बाजार में बहुत कुछ नया हमेशा बना रहता है। अब केवल घूमने से काम नहीं बनने वाला है। एक जबर्दस्त ऑफर हिंदू महासभा ने भी दिया है। प्रेमी-प्रेमिका के साथ घूमते पाए गए तो शादी करा दी जाएगी। भला इससे सुनहरा ऑफर और कहां मिलेगा। न हींग लगे न फिटकरी और रंग चोखा। हल्दी लगाने के भी बहुत पैसे लगते हैं, ऐसे में मुफ्त में शादी हो जाए तो कहने ही क्या। तब तो फिर कह सकते हैं, न हल्दी लगे न बैंड के पैसे और जश्न शानदार!
अब है असली ऑफर। इस ऑफर के बाद सब फेल। यह यूबर कंपनी की ही हिम्मत हो सकती है कि जिस शहर (दिल्ली) में वह एक मुकदमे में फंसी है उसी शहर में एक ऑफर भी दे मारे। पिछले दिनों यूबर कैब के चालक पर बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है। केस अभी चल रहा है, आरोपी चालक सलाखों के पीछे है। उसी कंपनी ने दिल्ली में वेलेंटाइन डे के दिन 5000 रुपये प्रति जोड़े के हिसाब से दिल्ली के आकाश में चक्कर लगाने का ऑफर दिया है। प्रेमी जोड़ा, हुडदंगी बजरंगियों और वरमाला-सिंदूर की डब्बी लिए पीछे पड़े हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं से दूर सुकून से हाथ में हाथ डाले हेलीकॉप्टर में बैठ कर उड़ान भर सकते हैं।
बीस मिनट की इस उड़ान के लिए यूबर ने यूरोकॉप्टर चॉपर सर्विस और भोजन के लिए एशियन हंस मील से अनुबंध किया है। इस सुविधा के लिए उसी यूबर एप का सहारा लेना पड़ेगा जिसके टैक्सी चालकों के बारे में खुद कंपनी को नहीं पता होता और न उनका कोई पुलिस सत्यापन होता है।