Advertisement

वीके सिंह तलब, सफाई दी

विदेश राज्यमंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने सोमवार को किए गए ट्वीट को लेकर सफाई दी है साथ ही यह भी दोहराया है कि मुझे किसी को सफाई देने की जरुरत नहीं है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक मीडिया में वीके सिंह के ट्वीट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के कई नेता नाराज बताए जा रहे थे।
वीके सिंह तलब, सफाई दी


 सूत्रों के मुताबिक सिंह से यह पूछा गया कि आखिर उन्होने ऐसा ट्वीट क्यों किया। उसके बाद से सिंह ने मीडिया के सामने अपनी सफाई पेश की। सिंह ने इस्तीफा देने की खबरों से भी इंकार किया। उन्होने कहा कि इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होने कहा कि मीडिया में जबरन इसको मुद्दा बनाया जा रहा है कि जबकि मैं एक प्रोटोकाल के तहत पाक उच्चायोग के कार्यक्रम में गया था। सिंह ने कहा कि इससे पहले भी कई मंत्री इस तरह के आयोजनों में जाते रहे है। सिंह के मुताबिक सरकार ने उन्हे आयोजन में शरीक होने के लिए कहा और विदेश राज्यमंत्री होने के नाते उसमें शामिल हुए। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
गौरतलब है कि इस आयोजन में शरीक होने के बाद वीके सिंह ने कई ट्वीट किये। जिसके बारे में उन्होने सफाई दी कि मेरे ट्वीट को गलत अर्थ लगा लिया गया। उन्होने कहा कि मीडिया का एक वर्ग इस मुद्दे को घुमा रहा है। सिंह के इन इन ट्वीटों को लेकर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है तथा कांगे्रस ने उनके कल के ट्वीटों के कारण उन्हंे हटाये जाने की मांग कर डाली। कांगे्रस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट कर कहा, यदि श्रीमान फर्ज..अरूचि पाक पर अपनी सरकार के दोहरे मापदंडों को लेकर इतने अप्रसन्न हैं तो उन्हें हट जाना चाहिए। पूर्व में अन्य मंत्रियों ने पाक के आयोजनों में भाग लेने से इंकार कर दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad