Advertisement

राजस्थान में अमेरिका जैसी वारदात, मास्क नहीं पहनने पर विवाद के बाद युवक की गर्दन को पुलिसकर्मी ने घुटनों से दबाया

पिछले दिनों अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड नाम के अश्वेत की गर्दन पर एक श्वेत पुलिसवाला नौ मिनट तक बैठा रहा,...
राजस्थान में अमेरिका जैसी वारदात, मास्क नहीं पहनने पर विवाद के बाद युवक की गर्दन को पुलिसकर्मी ने घुटनों से दबाया

पिछले दिनों अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड नाम के अश्वेत की गर्दन पर एक श्वेत पुलिसवाला नौ मिनट तक बैठा रहा, जिससे फ्लॉयड की मौत हो गई। ऐसी ही घटना राजस्थान के जोधपुर में हुई है, हालांकि इसमें व्यक्ति की मौत नहीं हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसा कि वीडियो में दिख रहा है, मुकेश कुमार प्रजापत नाम के युवक ने मास्क नहीं लगाया था, जिसकी वजह से एक पुलिस वाला उसकी गर्दन को घुटनों से दबाकर मारने लगा। बता दें, कोरोनावायरस महामारी के कारण मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

देखें वीडियो

https://www.youtube.com/watch?time_continue=23&v=sg4bxs0oxrE&feature=emb_title

पुलिस ने कहा, आत्मरक्षा में उठाया गया कदम

पुलिस अधिकारी ने अपने बयान में कहा है कि आत्मरक्षा में पुलिस को ये कदम उठाने पड़े हैं क्योंकि प्रजापत ने उन पर हमला किया था। जोधपुर की पुलिस उपायुक्त प्रीति चंद्रा ने कहा है कि अगर वर्दी में किसी पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारा जाता है तो यह पूरे समाज के लिए शर्मनाक है। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad