Advertisement

जब रक्षा मंत्री ने चीनी सैनिकों को बताया नमस्ते का मतलब, देखिए वीडियो

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शनिवार को रक्षा मंत्री...
जब रक्षा मंत्री ने चीनी सैनिकों को बताया नमस्ते का मतलब, देखिए वीडियो

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शनिवार को रक्षा मंत्री ने चीन-भारत सीमा पर नाथुला इलाके का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के अधिकारियों के साथ ही चीन के सैनिकों से भी बातचीत की। 

रक्षा मंत्री के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें सीतारमण चीनी सैनिकों को नमस्ते का मतलब समझा रही हैं। फिर चीनी सैनिकों ने भी प्रतिक्रिया में नमस्ते कहकर जवाब दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब रक्षा मंत्री ने  सैनिकों का नमस्ते कहकर अभिवादन किया तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया। इसके बाद रक्षा मंत्री ने उनसे पूछा कि क्या वे नमस्ते का मतलब जानते हैं तो इस पर सैनिकों ने नहीं कह दिया। इसके बाद निर्मला ने उन्हें बताया कि जिस तरह वे लोग चीनी भाषा में दूसरों से हैलो कहने के लिए नी हाओ कहते हैं। वैसे ही भारत में हाथ जोड़कर नमस्ते किया जाता है।

बता दें कि रक्षा मंत्री ने नाथूला का दौरा किया और आईटीबीपी के अधिकारियों से बातचीत की। रक्षा मंत्री गंगटोक से 52 किलोमीटर दूर नाथुला सड़क मार्ग से पहुंचीं। इस दौरान सीमा पार से चीनी सैनिक उनकी तस्वीरें भी ले रहे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad