Advertisement

पाकिस्तान नहीं सुधरा तो फिर करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक: आर्मी चीफ

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों को चेतावनी दी है। वहीं...
पाकिस्तान  नहीं सुधरा तो फिर करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक: आर्मी चीफ

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों को चेतावनी दी है। वहीं पाकिस्तान पर भी उन्होंने जमकर निशाना साधा।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जनरल बिपिन रावत ने कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए एक संदेश देना था, जो हमने दिया। अगर वो नहीं समझेंगे तो फिर सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी।”

रावत ने कहा, “सरहद के उस पार जो आतंकवादी हैं, वो तैयार बैठे हैं। हम भी उनके लिए इस तरफ तैयार बैठे हैं।”

जनरल रावत ने सख्त अंदाज में आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा, “वो (आतंकवादी) इधर आएंगे, हम उनको रिसीव करके, ढाई फीट जमीन के नीचे भेजते रहेंगे।”

गौरतलब है कि पाकिस्तान पर भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को एक साल पूरा होने जा रहा है। वहीं पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में उन्होंने यह बात पुस्तक इंडियाज मोस्ट फीयरलेस के विमोचन के मौके पर कही। यह पुस्तक रक्षा मामले कवर करने वाले दो पत्रकारों शिव अरुर और राहुल सिंह ने लिखी है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad