Advertisement

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 48916 नए मामले

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब लगभग पूरे देश में अपना पांव पसार चुका है और इस...
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 48916 नए मामले

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब लगभग पूरे देश में अपना पांव पसार चुका है और इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देशभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 13 लाख 37 हजार के पार पहुंच गई है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 13,37,022 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 8,50,107 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 31,406 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 4,55,089 एक्टिव केस हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में 24 घंटे में 9,615 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 3,57,117 हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 1,025 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,28,389 हो गई है।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 48,916 नए मामले सामने आए हैं और 757 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,36,861 हो गई है। जिनमें से 4,56,071 सक्रिय मामले हैं, 8,49,432 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 31,358 लोगों की मौत हो चुकी है। 

महाराष्ट्र में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा नए मामले, 278 और मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 9 हजार से अधिक आए हैं। Covid19india.org के मुताबिक राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,615 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 3,57,117 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 278 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13,132 हो चुका है।

वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के 1,057 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,06,980 हो गई है। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 5,984 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 22,443 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 78,259 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

पुणे में 3,381 नए मामले

महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के 3,381 नए ममाले सामने आने के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 69,919 पहुंच गई। कोरोना के कारण अब तक 1,666 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में साढ़े 6 हजार से अधिक नए मामले, 88 की मौत

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 6,785 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,99,749 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 3,320 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 8,147 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 80,858 पर पहुंच गया है। केरल में 885 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 16,996 हो गई है।

दिल्ली में 1,025 नए मामले, 32 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले हा है और पिछले 24 घंटे में 1,025 मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,28,389 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 32 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 3,777 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 1,10,931 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं। महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

कोरोना के मामले बढ़ने पर शुक्रवार से जम्मू में लगा वीकेंड लॉकडाउन

जम्मू में रविवार को एक ही दिन में कोरोना के 40 मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने 24 जुलाई यानी आज से वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। अब प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार शाम छह बजे से लॉकडाउन शुरू होगा, जो सोमवार सुबह छह बजे तक जारी रहेगा। यानी 60 घंटे तक पूरे जिले में लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।

गुजरात में कोरोना के 1068 नए मामले, 26 और की मौत

गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 53,631 संक्रमित पाए जा चुके हैं। शुक्रवार को 1068 नए मामले सामने आए। राज्य में 26 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,282 मरीजों की जान जा चुकी है।

उत्‍तर प्रदेश में 2,667 नए मामले

आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 2,667 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 60,771 पर पहुंच गया है। राज्य में 50 नई मौत दर्ज होने के साथ ही अब तक 1,348 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

असम में कोरोना के 1,130 नए मामले

असम में शुक्रवार को कोरोना के 1,130 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए आंकड़े के अनुसार राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 29,922 हो गई है। जिनमें 8,081 सक्रिय मामले,  21,762 स्वस्थ और 76 मौतें शामिल हैं।

मध्य प्रदेश में 736 नए मामले

मध्य प्रदेश में 736 नए केस के साथ अब तक 26,210 संक्रमित मिल चुके हैं। राजस्थान में 958 केस मिले हैं। राज्य में अब तक 34,178 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि, ओडिशा में 1,594 नए मरीजों के साथ 22,693 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में 449 नए मामले

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 449 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,819 हो गई। राज्य में 2,216 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 4567 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस से 36 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत बिरगांव इलाके में 22 से 28 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन की घोषणा की गई है।

कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर

बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। इस सूची में 42 लाख से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (23 लाख 48 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (13 लाख 37 हजार) तीसरे स्थान पर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad