Advertisement

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 53 हजार के पार, 1,785 लोगों की मौत

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। covid19india.org के मुताबिक, कोरोना मरीजों की संख्या 53...
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 53 हजार के पार, 1,785 लोगों की मौत

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। covid19india.org के मुताबिक, कोरोना मरीजों की संख्या 53 हजार के पार निकल गई है। आज सुबह तक 53,007 लोग संक्रमित हो चुके है जबकि 1,785 लोगों की मौत हो गई। इस महामारी से 35,887 लोग अभी भी इलाज करा रहे हैं जबकि 15,331 लोग ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में स्थिति सबसे गंभीर

देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई में 16,758 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 651 लोगों की मौत हो चुकी है। वहां अभी 13,013 एक्टिव केस हैं और 3,094 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी स्थिति गंभीर है।

बुधवार की शाम तक देश में कुल 1,784  लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा जबकि 52,535 मामलों की पुष्टि हुई। वहीं 15,924 लोग ठीक भी हो चुके, जबकि एक्टिव मामले 35,693 हैं। पिछले 24 घंटे में 3,130 मामले सामने आए हैं और 90 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को 914 डिस्चार्ज अथवा स्वस्थ्य हो चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं। महाराष्ट्र में 1,233 नए मामलों की पुष्टि हुई है। 

मुंबई में दस हजार केस

देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पॉजिटिव केस का आंकड़ा बुधवार को 16,758 हो चुका है। वहीं, राज्य में कोविड के 1,233  नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद मरने वाले लोगों की संख्या 651 हो गई है। मुंबई से सबसे ज्यादा मामले कोरोना के आए हैं। मुंबई में अब तक कोविड के 9,945 मामले आ चुके हैं जबकि 387 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अभी 7,953 एक्टिव केस हैं।

ये राज्य भी ज्यादा प्रभावित

महाराष्ट्र के बाद गुजरात और मध्यप्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में अब तक कोरोना के 6,625 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि बुधवार को 380 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में एक दिन में 28 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या 396 हो गई है। इससे इतर मध्य प्रदेश और राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। एमपी में एक दिन में कोरोना के 89 मामले दर्ज किए गए हैं तो वहीं राजस्थान में 159 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद एमपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,318 हो गई है जबकि अब तक 185 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,317 हो चुका है। जबकि अब तक 93 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है।

तमिलनाडु में कोरोना के 771 नए मामले

तमिलनाडु में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को राज्य में कोरोना के 771 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 4.829 हो गई है। जबकि राज्य में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को दो लोगों की मौत इस वायरस से हुई। राज्य में अभी कोरोना के 3,278 एक्टिव मामले हैं।

पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के आंकड़ों में इजाफा

पश्चिम बंगाल में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को कोरोना के 112 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 144 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है। सबसे ज्यादा मामले राजधानी कोलकाता और हावड़ा से आए हैं। कोलकाता में संक्रमितों की संख्या 754 हो गई है जबकि हावड़ा में 289 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना के बढ़ रहे मामले को देखते हुए केंद्र ने भी चिन्ता जताई है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने इस बाबत पत्र लिखकर राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि सूबे में ठीक से लॉकडाउन को लागू नहीं किया जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad