Advertisement

आमिर का सपना, महाराष्‍ट्र को 5 साल मेंं सूखा मुक्त करेंगे

बाॅलीवुड अभिनेता आमिर खान ने स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि महाराष्‍ट्र में पांच साल के भीतर पानी की कमी की समस्या सुलझाना उनका सपना है। उन्‍होंने कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगे महाराष्‍ट्र में पानी की किल्‍लत की समस्‍या दूर हो।
आमिर का सपना, महाराष्‍ट्र को 5 साल मेंं सूखा मुक्त करेंगे

आमिर सत्समेव जयते वाटर कप अवार्ड 2016 में बोल रहे थे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों द्वारा जल संचयन के प्रयासों का आंकलन किया जाता है।

आमिर और उनकी पत्नी किरण राव तथा टीवी शो सत्यमेव जयते की टीम ने एक पानी फाउंडेशन बनाया है, जो राज्य सरकार के साथ मिलकर पानी की कमी दूर करने का प्रयास करते हैं।

समारोह में प्रथम पुरस्कार, 50 लाख रूपए, कोरेगांव तहसील के वेलु गांव को दिया गया। जबकि 30 लाख रूपए का दूसरा पुरस्कार संयुक्त रूप से अम्बेजोगई तहसील के खापरटोने गांव और कोरेगांव तहसील के जयगांव को दिया गया। यह अवार्ड पानी का संचय करने की दिशा में किए गए सराहनीय कार्यों पर दिए जाते हैं। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad