बयान पर भड़कते हुए पीड़ित परिवार ने कहा कि 'अगर आजम खान की बेटी के साथ ऐसा हुआ होता तो क्या वे ऐसा बयान देते? हम आजम खान के इस बयान से काफी दुखी हैं।' यूपी के बुलंदशहर में छह-सात शातिर बदमाशों ने देर रात एनएच-91 से गुजर रही एक परिवार की कार को बड़ी चालाकी से रोका और बाद में हथियारों के बल पर उन्हें बंधक बनाया।
हैवानों ने हाईवे के नीचे झाड़ियों में ले जाकर परिवार के सामने एक महिला और 11 वर्षीय बच्ची से गैंगरेप किया। कार में एक महिला उसकी दो बेटियां और परिवार के तीन पुरुष मौजूद थे। 2 घंटों तक हैवानियत को अंजाम देने के बाद बदमाश कैश व जेवर लेकर फरार हो गए।
भाजपा प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर को लेकर सवाल उठाए और अखिलेश सरकार में शहरी विकास मंत्री आजम खान को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि बुलंदशहर गैंगरेप को लेकर आजम खान के द्वारा दिया गया बयान गैरजिम्मेदाराना है। इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
पीड़ित किशोरी के पिता ने आजम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर ऐसी घटना आजम के परिवार के साथ होती तो वह क्या कहते ? उन्होंने कहा कि आजम के इस बयान से उनका परिवार बेहद निराश है।