Advertisement

केजरीवाल पर कपिल मिश्रा के आरोप की सीबीआई जांच करेगी

सीबीआई ने कहा ‍कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आम आदमी पार्टी से निष्‍कासित नेता कपिल मिश्रा ने जो आरोप लगाए हैं उनकी जांच की जाएगी। समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी सीबीआई के हवाले से दी है।
केजरीवाल पर कपिल मिश्रा के आरोप की सीबीआई जांच करेगी

अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाने वाले कपिल मिश्रा सीबीआई  को तीन शिकायतें देकर आए हैं। तीनों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पहले में केजरीवाल के रिश्तेदार की 50 करोड़ की लैंड डील के खिलाफ, दूसरे में आप नेताओं के विदेशी दौरे और तीसरे में केजरीवाल द्वारा 2 करोड़ के नकद लेन-देन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले पर कपिल मिश्रा ने कुछ और ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा है कि कुछ नेताओं द्वारा बीसियों विदेश यात्राएं, चंदे के पैसों से सरकारी पैसों से और अवैध कैश से की गई हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad