कैबिनेट सचिव के नेतृत्व में यह अंतर मंत्रालय समिति सरकारी गोपनीयता कानून की समीक्षा करेगी। इस समिति में प्रधानमंत्री कार्यालय के अलावा रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) और आईबी के अध्यक्ष भी होंगे। समिति की पहली बैठक गुरुवार को होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले ही जर्मनी में नेताजी के प्रपौत्र सूर्य बोस से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया था कि फाइलों को सार्वजनिक करने की उनकी मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। हालांकि मोदी ने कहा कि अब तक उन्होंने यह फाइल नहीं देखी है।