Advertisement

हैदराबाद पुलिस ने 2000 रुपए के 105 नकली नोट पकड़े

हैदराबाद में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो नकली नोट छापने का काम करते थे। इन लोगों के पास से हाल ही में जारी हुए 2000 रुपए के 105 नकली नोट पकड़े हैं। इस गिरोह के पास से पुलिस ने कुल 2,22,310 रुपए के नकली नोट पकड़े हैं, जिसमें 2,10,000 रुपए के नोट सिर्फ 2000 रुपए के हैं। बचे हुए नोट 100 रुपए, 50 रुपए, 20 रुपए और 10 रुपए के हैं।
हैदराबाद पुलिस ने 2000 रुपए के 105 नकली नोट पकड़े

पुलिस ने दो कलर जेरॉक्स मशीनें भी इस गिरोह के पास से बरामद की हैं। साथ ही 50 हजार रुपए कैश भी बरामद किया है। यह गिरफ्तारी राचाकोंडा पुलिस आयुक्तालय में आने वाले इब्राहिमपटनम पुलिस थाना क्षेत्र में की गई है, जो हैदराबाद से करीब 35 किलोमीटर दूर है।

राचाकोंडा पुलिस कमिश्नर महेश भागवत ने कहा है कि इस गिरोह ने पहले छोटे नोट छापे और उन्हें बाजार में चलाया। उसके बाद गिरोह ने हाल ही में नोटबंदी के बाद जारी किए गए 2000 रुपए के नकली नोट छापने शुरू कर दिए।

पुलिस कमिश्नर के अनुसार आरोपी इन 2000 के नोटों को बाजार में चलाने की फिराक में थे। इस गैंग का सरगना 28 साल का एक कसाई जमालपुर साईनाथ है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad