पुलिस ने दो कलर जेरॉक्स मशीनें भी इस गिरोह के पास से बरामद की हैं। साथ ही 50 हजार रुपए कैश भी बरामद किया है। यह गिरफ्तारी राचाकोंडा पुलिस आयुक्तालय में आने वाले इब्राहिमपटनम पुलिस थाना क्षेत्र में की गई है, जो हैदराबाद से करीब 35 किलोमीटर दूर है।
राचाकोंडा पुलिस कमिश्नर महेश भागवत ने कहा है कि इस गिरोह ने पहले छोटे नोट छापे और उन्हें बाजार में चलाया। उसके बाद गिरोह ने हाल ही में नोटबंदी के बाद जारी किए गए 2000 रुपए के नकली नोट छापने शुरू कर दिए।
पुलिस कमिश्नर के अनुसार आरोपी इन 2000 के नोटों को बाजार में चलाने की फिराक में थे। इस गैंग का सरगना 28 साल का एक कसाई जमालपुर साईनाथ है।