हालांकि, नेपाल के लिए बजट में राशि 300 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 375 करोड़ रूपये की गई है। चाबहार बंदरगाह के लिए 150 करोड़ रूपया आवंटित किया गया है। यह ईरान में स्थित सामरिक महत्व का एक बंदरगाह है। पिछले बजट में इस परियोजना के लिए कोई रकम आवंटित नहीं की गई थी लेकिन संशोधित बजट में 100 करोड़ रूपया दिया गया था।
संशोधित अनुमान के मुताबिक 2016-17 में मंत्रालय को 13,426 करोड़ रूपया आवंटित किया गया था, जो उस वित्त वर्ष में बजटीय आवंटन से 1236.66 करोड़ रूपये की कमी थी।
विभिन्न देशों को सहायता राशि के तौर पर कुल 6479.13 करेाड़ रूपया आवंटित किया गया है, जिनमें भूटान को 3,714 करोड़ रूपया, अफ्रीकी देशों :330 करोड़:, बांग्लादेश को 125 करोड़ और श्रीलंका को 125 करोड़ रूपया आवंटित किया गया है।
विदेश जाने वाले तीर्थयात्रिायों के लिए 3. 50 करोड़, नालंदा विश्वविद्यालय के लिए 253. 88 करोड़, वीवीआईपी यात्रा के लिए एयर इंडिया के विमान के रख रखाव के लिए 215 करोड़ और विशेष राजनयिक खर्च के लिए 2200.01 करोड़ रूपया आवंटित किया गया है।
अफगानिगस्तान में परियोजनाओं के लिए कोष में 170 करोड़ रूपये की कटौती के बारे में पूछे जाने पर मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि ऐसा इसलिए किया गया है कि तीन बड़ी परियोजनाएं अफगानिस्तान संसद भवन, सलमा बांध और दारूल अमान पैलेस :स्तोर पैलेस: का पुनररूद्धार पूरा हो गया है। भाषा