पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद बंडारू दत्तात्रेय के 21 वर्षीय बेटे बंडारू वैष्णव की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वैष्णव की मौत हार्ट अटैक से हुई है। डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे वैष्णव को सीने में पीड़ा की शिकायत के बाद सिकंदराबाद के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वैष्णव MBBS की तीसरे साल की पढ़ाई कर रहा था।
आंध्र प्रदेश/तेलंगाना में भाजपा को स्थापित करने में बंडारू दत्तात्रेय का अहम रोल माना जाता है। बंडारू बीजेपी में अटल-आडवाणी युग से ही हैं। 71 वर्षीय बंडारू दत्तात्रेय फिलहाल तेलंगाना के सिकंदराबाद से सांसद हैं।
केंद्र की मौजूदा मोदी सरकार में बंडारू दत्तात्रेय 1 सितंबर 2017 तक श्रम एवं रोजगार मंत्री भी थे। इसके अलावा अटल बिहारी वाजपेयी के शासन में भी बंडारू दत्तात्रेय केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। पिछले कुछ समय से बंडारू दत्तात्रेय केरल में बीजेपी को स्थापित करने के लिए भी कोशिश कर रहे हैं।